आमने सामने बाइक टक्कर में मनियारपुर में नियुक्त अघ्यापक सहित एक घायल
सकलडीहा। कस्बा के अलीनगर मुख्यमार्ग बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप शनिवार की अलसुबह ही दो बाइक आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।वही मौके पर ग्रामीणों ने देख 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। वही चिकित्सक बीके प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के दौरान दोनों घायलों को जिलाअस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया।जानकारी के अनुसार घायल अमित कुमार सोनकर 33 पुत्र फुलचंचन्द्र सोनकर निवासी शिवपुर जो शनिवार को अलसुबह वाराणसी से सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर में नियुक्त है जो शनिवार को अलसुबह वाराणसी शिवपुर से चलकर अपने विद्यालय मनियारपुर जा रहे थे। वही सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार के टक्कर हो जाने से अघ्यापक अमित कुमार सोनकर बुरी तरह गंभीर हो गए।इस दौरान दूसरा बाइक सवार घायल प्रदुम कुमार 30 पुत्र रामशरन निवासी वाराणसी रामनगर जो सकलडीहा अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर आया था वही सुबह अपने घर जाते समय आमने सामने बाइक की टक्कर हो गई जिससे प्रदुम को भी हल्की चोट आई है।वही प्रदुम का भी प्राथमिक इलाज के दौरान घर चला गया। अमित कुमार का हालात गंभीर होने पर इलाज के दौरान जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।अध्यापक अमित कुमार सोनकर के घायल होने किं जानकारी मिलते ही सकलडीहा से दर्जनों अध्यापकों सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच गए।मौके पर धीरज साह, विनय कुमार,सुनील रस्तोगी, सुनील कुमार सोनकर, बुल्लू सोनकर,इस्लाम ,स्वामी सोनकर सहित अन्य मौजूद रहे।
