आदि आश्रम हरिहरपुर में पूजा अर्चना करते हुए भक्तगण
सकलडीहा।ताजपुर स्थित आदि आश्रम हरिहरपुर में बुधवार को अघोरेश्वर महाप्रभु का चरणपादुका एवं शिवलिंग व प्रतिमा अनावरण दिवस का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक किया गया। इस मौके पर सुबह भक्तों की ओर से साफ सफाई व श्रमदान व विभूति स्थल पर पूजा पाठ औरआरती सफल योनी का पाठ और हवन विधि विधान से किया। अंखड मंत्र का समापन पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
अघोर परिषद ट्रस्ट की ओर से आदि आश्रम हरिहरपुर में धूमधाम के साथ अघोरेश्वर महाप्रभु का चरणपादुका एवं शिवलिंग व प्रतिमा अनावरण दिवस का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है। सुबह 6 से 7 श्रमदान इसके बाद 8 बजे से सफल योनी सहित अन्य पाठ का आयोजन हुआ। 9 बजे से अघोरान्ना परो मंत्र: नास्ति तत्वं गुरो: परम का मंत्र उच्चारण करते हुए अखंड सकीर्तन प्रारंभ हुआ। इसके बाद दस बजे से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। आश्रम में आये भक्तों ने अघोरान्ना परो मंत्र का उच्चारण करते हुए फेरा लगाया। आश्रम के पुजारी शिवाजी सिंह ने कहा कि अघोरान्ना परो मंत्र का स्मरण मात्र से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। अघोरेश्वर महाप्रभु को सच्चे मन और आस्था से मानने वाले सदैव जीवन में खुशहाल है। इसके पूर्व गुरूपद संभव राम जी का स्मरण करते हुए भक्तों ने जन जन में प्रसाद वितरण शुरू कराया। इस मौके पर विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, विधायक सुशील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह,पोप सिंह,डा.आनंद विद्यार्थी,किनाराम सिंह,राहुल सिंह,अमित सिंह,विक्की सिंह,बुद्धु सिंह,दारा,रणबीर सिह,बिट्टू सिंह,कमला प्रसाद,विपिन चौधरी,जयप्रकाश,सुभाष चौहान,प्रेम,वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य तमाम भक्तगण मौजूद रहे।



