युवक मंगल दल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 को
सकलडीहा। कस्बा के ताजपुर युवक मंगल दल द्वारा ताजपुर ग्राम सभा मे हर वर्ष की भांति पंद्रह अगस्त को भब्य कबड्डी का आयोजन किया जाता है जो इस वर्ष भी ताजपुर में पंद्रह अगस्त के दिन कबड्डी खेल का आयोजन किया जायेगा। ताजपुर ग्राम सभा के समाजसेवी चंदन पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंद्रह अगस्त को ही कब्बडी खेल का प्रतियोगिता युवक मंगल दल के द्वारा करवाया जाएगा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी टीम को पुरस्कार प्रथम विजेता 5000
उपविजेता 2500 देने के साथ उनका हौसला भी बढ़ाया जाएगा।वही बताया कि खेल से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकाश होता है ।जिसके लिए यह प्रतियोगिता हर वर्ष कराया जाता है । वही समाजसेवी चंदन ने बताया इस बार आयोजन में भी कई जिलो के खिलाड़ी जैसे बनारस, गाजीपुर ,चन्दौली मिर्जापुर,आदि क्षेत्रो से खिलाड़ी आएंगे। वही खेल का आरम्भ क्षेत्र के अतिथि गणमान्य लोगों की मौजूदगी में खेल सम्पन्न कराया जायेगा।जिस किसी खिलाड़ी को भाग लेना हो वह टीम इस न0 पर सम्पर्क कर सकता है । *9956481034,9936569281,8009068606,* इस मौके पर युवक मंगल दल के तेज प्रताप यादव, सत्यप्रकाश हरि, बबलू मौर्य, विवेक यादव,योगेंद्र पाल, अखिलेश मौर्य, अजीत कुमार, प्रमोद मौर्य , अमित पाल ,अमित यादव ,आदि मौजूद रहे।
