बालक वर्ग में बसिला और बालिका वर्ग में सलेमपुर का दबदबा
सकलडीहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनियारपुर के प्रांगड़ में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज शुरू हुआ और शनिवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रतिभाओं को निखरना। ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में विकासखंड क्षेत्र के 13 संकुल के प्राथमिक व जूनियर के चार वर्गों में प्राथमिक बालक वर्ग प्राथमिक बालिका वर्ग तथा जूनियर बालक और बालिका वर्ग में प्रतिभागियों में प्रतिभा किया।
कबड्डी प्रतियोगिता प्राथमिक बालक वर्ग भारती संकुल प्रथम बसिला संकुल द्वितीय। बालिका वर्ग में पोरा संकुल प्रथम सलेमपुर संकुल द्वितीय। कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में खगवल प्रथम ताजपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में पोरा प्रथम, बरठीं द्वितीय। खो खो प्रतियोगिता बालक वर्ग प्राथमिक में बरठी प्रथम पौरा द्वितीय। प्राथमिक बालिका वर्ग में पौरा प्रथम बरठी द्वितीय। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में बरठीं प्रथम पौरा द्वितीय बालिका वर्ग में बरठी प्रथम धौरहरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिघवट प्रथम और धौरहरा द्वितीय प्राप्त किया, बालिका वर्ग में दिघवट प्रथम और पोरा द्वितीय। धुसखास प्रथम दिघवट द्वितीय स्थान पर रहा। जूडो प्रतियोगिता में रायपुर जूडो प्रतियोगिता में रैपुरा धौरहरा प्रथम स्थान पर धौरहरा प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार एथलेटिक्स में विभिन्न संकलन के बच्चों ने प्रतिभाग कर स्थान हासिल किया। अंत में ग्राम प्रधान राजेश कुशवाहा द्वारा सभी विजेता प्रतिभागी बच्चों को मेडल और कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, जय नारायण यादव, जयप्रकाश रावत, मदन तिवारी,दीन दयाल यादव चंद्रकांत सिंह, संतोष सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह ग्रामअवनीश यादव, रविंद्र प्रताप सिंह, सूर्यकांत भारतीय, राजेंद्र सिंह, डॉ.राकेश कुमार रावत, अशोक यादव, प्रमोद कुमार, रत्नाकर सिंह चंद्रमौली दीक्षित,प्रशांत पांडेय आलोक पांडेय, प्रशांत यादव, श्याम सुंदर, शिवाजी सिंह, संजय यादव.सुरेंद्र यादव, विवेकानंद शर्मा, सरोज पाल, मंजूमंजू लता कुशवाहा लता कुशवाहा, अनिल सिंह, राम अवध राम आदि सहित उपस्थित रहे।
