बसपाई मिशन 2027 की तैयारी में जी जान से जुटे
सकलडीहा। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बसपा के पदाधिकारी मिशन 2027 की तैयारी बूथ स्तर पर तेज कर दिया है। मंगलवार को पक्खोपुर में विधान सभा के पदाधिकारियो के नेतृत्व में कैडर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक लोगों को बसपा की सदस्यता दिलाया गया।
बसपा के विधान सभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती और विधान सभा प्रभारी भाईराम कैडर के कार्यकर्ताओं केा सर्व समाज की भाईचारा की कमेटी गठित करके लेागों केा बसपा को मजबूत बनाने की पहल किया। विधान सभा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजयानंदन ने कहा कि सर्व समाज के एकजुट होने से मिशन 2027 में पुन: पांचवी बार बसपा प्रमुख मायावती जी मुख्यमंत्री बन सकती है। कहा कि विपक्षी दल समाज को गुमराह करने का काम कर रहा है। इससे बसपा के कैडर को सर्तक रहने की जरूरत है। अंत में विधान सभा प्रभारी भाईराम ने तीन दर्जन से अधिक गैर समाज के लोगों को बहुजन समाज की भाईचारा कमेटी के तहत बसपा की सदस्यता दिलाया। इस मौके पर विधान सभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा, प्रेमनारायण सिंह,अखिलेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बसपा के विधान सभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती और विधान सभा प्रभारी भाईराम कैडर के कार्यकर्ताओं केा सर्व समाज की भाईचारा की कमेटी गठित करके लेागों केा बसपा को मजबूत बनाने की पहल किया। विधान सभा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजयानंदन ने कहा कि सर्व समाज के एकजुट होने से मिशन 2027 में पुन: पांचवी बार बसपा प्रमुख मायावती जी मुख्यमंत्री बन सकती है। कहा कि विपक्षी दल समाज को गुमराह करने का काम कर रहा है। इससे बसपा के कैडर को सर्तक रहने की जरूरत है। अंत में विधान सभा प्रभारी भाईराम ने तीन दर्जन से अधिक गैर समाज के लोगों को बहुजन समाज की भाईचारा कमेटी के तहत बसपा की सदस्यता दिलाया। इस मौके पर विधान सभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा, प्रेमनारायण सिंह,अखिलेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
