रिपोर्टर/शुभम नारायण
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक जख्मी
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जानकारी के अनुसार धरहरा गांव निवासी उमाकांत 44 वर्ष अपने निजी कार्य से सकलडीहा आया हुवा था कार्य के बाद पुनः घायल युवक उमाकांत अपने घर धरहरा जा रहा था कि अचानक डेढावल की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार वाहन की टक्कर से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया।घटना देख वाहन स्वामी फरार हो गया।मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने युवक को घायल देख तत्काल 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया वही चिकित्सक के इलाज के दौरान घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने तत्काल जिलाअस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
