पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के प्रधानाध्यापक हुए सेवानिवृत्त
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में शुक्रवार को शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव सृजन 2 और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह डायट प्राचार्य विकायल भारती व कोतवाल हरिनारायण पटेल बीईओ अवधेश राय ने दीप प्रज्जवित कर शुरूआत किया।कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना,सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,होली खेले मसाने में,सोलो सांग,कव्वाली,रामायण पाठ,फनी गल्र्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश ंिसह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में जिस तरह से बच्चों की प्रस्तुति हो रही है। वह काबिले तारीफ है सरकार निरंतर प्रयास करती आ रही है ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अभिभावक परिषदीय विद्यालय में भेजे जिससे उसके उपर फीस का बोझ ना बढ़े। वहीं डायट प्राचार्य विकायल भारती ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जो वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। उनसे बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन करने का हौसला मिल रहा है। सरकारी विद्यालय में पढ़े बच्चें ही आज शिखर की उंचाई पर चढ़ रहें है। वहीं कोतवाल हरिनारायण पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम जब से परिषदीय विद्यालय में शुरू हुआ है उसके बाद से हर विद्यालय अपने को बेहतर करने का भरपूर प्रयास कर रहा है। 60 साल की सेवा के बाद आज यहंा के प्रधानाध्यापक जमील अहमद सेवानिवृत्त हो रहें है। उन्होनें जिस लगन के साथ यहां पर बच्चों अभिभावक व शिक्षकों का सहयोग करते रहें वह एक अच्छी पहल थी। संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण रत्नाकर ने किया। इस दौरान संजय सिंह,रमेश राम,प्रशांत पांडेय,चन्द्रमौली दीक्षित,विवेक सिंह,पुष्पेद्र विक्रम सिंह,अशोक सिंह,निठोहर सत्यार्थी,कुलदीप चैधरी,रामजी यादव,धर्मराज,सुरेश कुमार,ज्योति भारद्वाज,मनोज कुमार,अरविद उपाध्याय,चन्द्रधर दीक्षित,जयनारायण यादव,राजेश सिंह,राजेश यादव,कृष्ण मोहन,लल्लन प्रसाद,ज्ञानचंद सहित अन्य रहें।
