सकलडीहा। समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को देर शाम समाप्त हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मनीष कुमार सीजीएम जिला सेशन कोर्ट वाराणसी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने मीडिया समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पर विस्तार से चर्चा किया।
सीजीएम वाराणसी मनीष कुमार ने बताया कि मीडिया समाज और सुरक्षा के लिए एक शक्तिशाली तंत्र है। परंतु आज के वैज्ञानिक एवं तकनीक संपन्न मीडिया को उसके द्वारा प्रसारित खबर एवं उसके परिणाम और सूचनाओं में समृद्ध करने की निहित शक्ति के साथ-साथ इसका दुरुपयोग सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी भी बन रहा है। अतः आज समाज की प्रबुद्ध वर्ग को इसकी सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू का गहन अध्ययन कर भावी पीढ़ी को सजेस्ट करना होगा। सोशल मीडिया का नकारात्मक पहलू में स्पष्ट सामग्री के संपर्क में आना गोपनीयता का उल्लंघन है। चरमपंथी और नक्सलवाद विचार का प्रसार,अनुचित छवि को साझा करना,अश्लील भाषा का प्रसार,पारिवारिक संबंधों पर इसका प्रभाव होता है। कानूनी अपडेट, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, और विनियामक नियंत्रण की आवश्यकता है अतः इसकी निगरानी एवं जवाब देही को सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन ऐसे संगोष्ठी से अवश्य मिलेगा। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उदयन मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया आधुनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है जो संचार नेटवर्किंग और समग्र साझा करने में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है हालांकि इसका उपयोग आंतरिक सुरक्षा के लिए घातक है। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय,डॉ राजेश कुमार यादव,प्रोफेसर समीम राईन, प्रोफेसर पीके सिंह प्रोफेसर, उदय शंकर झा प्रोफेसर डी बी सिंह , डॉ जयप्रकाश यादव, डॉ अमित, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ डीके द्विवेदी, दो अमन मिश्रा, डॉ वंदना,डा.योगेन्द्र तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ श्याम लाल यादव डॉ जितेंद्र यादव डॉ सीता मिश्रा, डॉ उमेश चतुर्वेदी, डॉ गुप्ता, डॉ संदीप जायसवाल,संदीप सिंह सहित अन्य रहे।
