सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर मिशन सिंदूर की कामयाबी पर खुशी जताते हुए
सकलडीहा । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुई आतंकी हमला को लेकर पूरे देश में आक्रोश था। जिसे लेकर भारत पाकिस्तान के बीच काफी तनाव था। ब्लैक आउट मॉक ड्रील के दौरान देश के जवानों की ओर से मिशन सिंदूर के तहत अपने शौर्य का प्रदर्शन कर आंतकी ठिकानों का ध्वस्त कर दिया। दुश्मन देश के बीच हुई कार्रवाई को लेकर गुरूवार के सकलडीहा पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने हर्ष जताया। प्रधानमंत्री के इस पहल का खुशी जताते हुए सराहना किया।
सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि मिशन सिंदूर को लेकर भारतीय सैनिकों का शौर्य देशवासियों में हौसला पैदा किया है। वही प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह,प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव,प्रोफेसर शमीम राईन, प्रोफेसर विजेन्द्र सिंह ने कहा कि हमे अपने देश के तीनों सेना पर नाज है। आंतकियों के नापाक इरादे को ध्वस्त कर मुहंतोड़ जबाब दिया है। इस कार्रवाई से भारत का सिर गौरव से उंचा होगया है। इसके पूर्व महाविद्यालय के शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री का सराहना करते हुए कहा कि भारत और भारतवासियों का हौसला आंतकी नहीं तोड़ पायेंगे। सेना को छूट मिली तो सारे आंतक और आतंक को पनाह देने वालों का सफाया हो जायेगा। अंत में मिशन सिंदूर की कामयाबी पर शिक्षक सहित छात्रों ने हर्ष जताया। इस मौके पर डा राजेश यादव,प्रोफेसर महेन्द्र प्रताप सिंह,प्रोफेसर इन्द्रदेव सिंह, डा.अमन मिश्रा,डा.योगेन्द्र तिवारी,प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव,डा.मीनू श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
