कस्बा के महेश्वर नाथ मंदिर मार्ग पर लगा मिट्टी का मलबा
सकलडीहा। सावन माह शुरू होने के साथ मंदिरों पर महिला और शिव भक्तों का सुबह शाम दर्शन पूजन के लिये भीड़ जुटने लगा है। लेकिन महेश्वनाथ मंदिर मार्ग पर नाला का निर्माण हो जाने से महिला और भक्तों केा मंदिर आने जाने में समस्या हो रही है। शिकायत पर कार्यदायी संस्था के लोग मिट्टी का मलबा डालकर कोरमपूर्ति कर लिया है। कस्बावासियों ने सावन माह को देखते हुए उचित रोड निर्माण की मांग किया है।
सावन माह को देखते हुए शासन की ओर से मंदिर मार्ग पर कावरियों और शिवभक्तों के लिये सुलभ और साफ सुथरा मार्ग रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दो दिन बाद सावन का पहला सोमवार है। कस्बा के टिमिलपुर स्थित प्राचीन महेश्वरनाथ मंदिर पर कावड़ियों का जत्था मंदिर पर जलाभिषेक के लिये आते है। इसके अलावा व्रती महिलायें और शिवभक्तों का रेला लगता है। मंदिर मार्ग पर नाला निर्माण हो जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर जाने के लिये मिट्टी का मलबा गिराकर अस्थायी रूप से रोड बनाये जाने महिलायें स्लीप खाकर गिरजा रही है। जिसे लेकर भक्तों में आक्रोश है।
इनसेट में……..
कॉलेश्वर मंदिर पर शिव भक्तों को मिलेगा शीतल पेय
चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर नाथ का मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से सम्बद्ध है। यहां पर सावन माह और महाशिवरात्री पर शिवभक्तों का भीड़ उमड़ता है। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिवभक्तों के लिये शीतल पेयजल के लिये आरो प्लांट लगाया जायेगा। जिससे शिव भक्तों को शुद्ध और शीतल पेयजल सुलभता से मिल सके।
