तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव से बहुजन और भीम आर्मी के लोग वार्ता करते हुए
सकलडीहा। एसडीएम और तहसीलदार की लाख कवायद के बाद भी डा0आंबेडकर प्रतिमा की स्थापना को लेकर सहमति समर्थकों के बीच नहीं बन पा रहा है।शनिवार को तहसील दिवस समापन के बाद तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव आंबेडकर प्रतिमा के समीप अवैध अतिक्रमण हटाने पहुचें थे। इसकी जानकारी होने पर बसपा और भीम आर्मी के समर्थक मौके पर पहुंच गये। तहसीलदार से गोलंबर बनाकर डा0आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग को लेकर अड़ गये। वही तहसीलदार ने बताया कि पहले अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि पूर्व में कोतवाली में एसडीएम और व्यापारियों के बीच प्रतिमा की स्थापना भी हो जाये और व्यापारियों का नुकसान भी न हो इस पर सहमति बनी थी।
कस्बा में डा0आंबेडकर की प्रतिमा नेशनल हाइवे सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। प्रतिमा स्थल को लेकर बीते 6 माह से अधिक समय से सहमति नहीं बन पाने के कारण निर्माण कार्य धीमा पड़ा हुआ है। पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के लोग तहसील का चक्कर काट रहे है। जिसे लेकर बीते दिनों एसडीएम कुंदन राज कपूर ने पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम के साथ सड़क पर उतरकर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कराया था। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पहुंचकर एसडीएम और व्यापारियों के बीच सहमति बनी कि व्यापारियों का नुकसान भी न हो और प्रतिमा का स्थापना हो जाये। इस क्रम में तहसीलदार अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे हुए थे। इसकी जानकारी होते ही बसपा और भीम आर्मी के समर्थक मौके पर पहुंच गये। गोलंबर बनाकर डा0आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे। इस बाबत तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पहले अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा। इसके बाद अन्य कार्य होगा। इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम,अविनाश गौतम सहित अन्य रहे।
