गर्मी में ट्रांसफार्मर के हिट होकर जल जाने से बचाने के लिये लगाया जा रहा ब्रेकर
सकलडीहा कस्बा,नागेपुर,तेन्दुई,टिमिलपुर,ईटवा,ताजपुर और दुर्गापुर गांव की आपूर्ति रहेगी ठप
सकलडीहा तहसील बिजली उपकेन्द्र के स्वीच यार्ड में ब्रेकर लगाते बिजली कर्मी
सकलडीहा ।सकलडीहा तहसील मुख्यालय से जुड़ी आधा दर्जन कस्बा सहित गांवों की आपूर्ति शुकवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ठप रहा। इस दौरान तहसील मुख्यालय के समीप कई स्थोनो पर नई पोल लगाए जाने के साथ ही जली उपकेन्द्र की स्वीच यार्ड में ब्रेकर लगाये जाने का काम किया गया। जिससे गर्मी के दिनों में बड़ी ट्रांसफार्मर के जलने से निजात मिल सके। बीते वर्ष गर्मी के दिनों मे वाटर कूलर लगाकर ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा था।सकलडीहा के तहसील मुख्यालय की बिजली उपकेन्द्र से तहसील,ब्लॉक,डायट,सीओ कार्यालय,कोतवाली,सकलडीहा पीजी कॉलेज,दर्जनों राष्ट्रीयकृत बैंक सहित सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय,सीएचसी, कृषि उपकेन्द्र,दर्जनों जनसेवा केन्द्र आदि हजारों उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति किया जाता है। इसके अलावा टिमिलपुर स्थित जल निगम की टंकी से पेयजल आपूर्ति किया जाता है। तहसील मुख्यालय की उपकेन्द्र पर बीते वर्ष गर्मी के दिनों में बड़ी ट्रांसफार्मर हीट होने पर वाटर कूलर लगाकर ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जाता था। बिजली विभाग की ओर से इस बार समस्या से निपटने के लिये स्वीच यार्ड में ब्रेकर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। जिससे दोपहर 12 बजे बजे से 5 बजे तक मरम्मत कार्य होने के कारण बिजली ठप रहा। इस बाबत अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में बिजली आपूर्ति निर्बाध मिले इसके लिये उपकेन्द्र में ब्रेकर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
