नौ देवी कन्याओ का पूजन अर्चन करती ब्रती महिलाये व भक्त गण।।
सकलडीहा । कस्बा के टिमिलपुर अभेद आश्रम में चैत्र नवरात्रि के आखरी दिन देवी स्वरूप में कन्याओं का पूजन किया गया चुनरी ओढ़ाकर सभी श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पाव पखार कर पूजन किया और उनका आशीर्वाद भी लिया ।वही अभेद आश्रम में नौ देवी के खूब जयकारे लगाए गए। रविवार को इस वर्ष के प्रथम पावन पर्व पर दूर दराज से आए नौ दिन के ब्रती श्रद्धालुओं ने सबसे पहले रविवार की अलसुबह आश्रम की साफ सफाई,आरती पूजन के बाद झंडा रोहण,सफलयोनि का पाठ किया वही देर शाम में भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।वही नवरात्रि के अंतिम दिन रविवार को नौ कन्याओं का पूजन अर्चन के बाद ब्रती महिलाये व दूर दराज से आये भक्तों सहित आश्रम के संत चंद्रशेखर साधु जी ने नौ कन्याओं का पूजन अर्चन व भोज कराया।इसके बाद सभी नौरात्री मे ब्रती महिलाये व साधु संतों ने अपना अपना उपवास प्रसाद पा कर तोड़ा।इस दौरान आश्रम के संत श्री चंद्र शेखर साधु जी ने बताया कि नवरात्रि में नौ देवीयो का पूजा नौ रूपों में किया जाता है ।नवरात्रि में पूजा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है।साथ ही भक्तों को मन चाहा फल भी प्राप्त होता है।ननवरात्रि पूजन से सभी मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही शत्रुओं का भी नाश हो जाता है। इस मौके पर भक्त अमित कुमार,सुभाष चौहान,कमला चौधरी,बीरेंद्र चौधरी,गीता सिंह,संजय सिंह,जेपी,टोनु चौधरी,दिवेन्द्र सिंह,भानु,माला श्रीवास्तव, अनिमेष श्रीवास्तव, सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।


