थाना इलिया पुलिस द्वारा 90 पीस 8पी0एम0 ट्रेटा पाउच फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
चन्दौली ।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया,राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी कस्बा इलिया मय हमराह द्वारा दिनांक 10.04.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर शिव मंदिर ग्राम माल्दह के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक सफेद बोरे में 90 पीस 8 पी0एम0 ट्रेटा पाउच फ्रूटी पैक अवैध अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1. मनोज कुमार पुत्र स्व0 रामकृत निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र 39 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय-
घटनास्थल- शिव मंदिर बहद ग्राम माल्दह
10.04.2025 समय 21.10 बजे।
विवरण माल-
एक सफेद बोरे में 90 पीस 8 पी0एम0 ट्रेटा पाउच फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML शराब अवैध।
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी कस्बा इलिया थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
3.का0 पंकज यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
