खडे़हरा गणेश मंदिर पर लगा हाईमास्ट
राज्य सभा सांसद साधना सिंह की ओर से गणेश मंदिर पर लगा हाईमास्ट
सकलडीहा। विकास खंड के खडे़हरा स्थित भगवान गणेश मंदिर पर समाजसेवी डीके सिंह के पहल पर राज्यसभा सांसद ने हाईमास्ट लगवाया गया। इससे ग्राम सभा के आस पास के लोग मंदिर पर सुबह व शाम को पूजा अर्चन करने वाली भक्त महिलाओं केा काफी सहुलियत होगा।साथ ही अगल बगल काफी उजाला होगा जिससे भक्तों के साथ ही आमजनमानस को भी काफी राहत मिलेगा।इस मौके पर सुभाष सिंह, चंद्रभान सिंह, अनिल सिंह ,गोलू सिंह ने राज्यसभा सांसद को धन्यवाद दिया।
