जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने के बाद खुशी जताते हुए मुस्लिम बंधु
सकलडीहा में बकरीद की त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था के लिये पैदल मार्च करते हुए पुलिस फोर्स
सकलडीहा। कोतवाली अर्न्तगत विभिन्न एक दर्जन मस्जिदों पर शांतिपूर्ण बकरीद की नमाज अदा किया गया। इस दौरान लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई।शांति और सकुशल त्योहार सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ रघुराज और कोतवाल हरिनारायण पटेल पूरे दिन कोतवाली क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आये।
सकलडीहा में बकरीद को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कस्बा सहित आसपास के गांवो में बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।और देश की तरक्की की दुआ की। इसके बाद लोगो ने कुर्बानी दी। साथ ही गले मिलकर बधाई दिया। प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। कही भी सार्वजनिक स्थान पर न तो कुर्बानी दी गई। और न ही कुर्बानी से जुड़ी चीजे सोशल मीडिया पर शेयर की गई। सुरक्षा के लिहाज से एसडीएम कुंदन राज कपूर सीओ रघुराज और कोतवाल हरिनारायण पटेल कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय के साथ पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते नजर आये।
