सकलडीहा। सकलडीहा के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि विवेक जायसवाल की 80 वर्षीय माता राधा देवी का मंगलवार की सुबह निधन होगया। इसकी जानकारी होने पर व्यापारियों और शोक की लहर दौड़ पड़ी। सपा सांसद विरेन्द्र सिंह और सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और सपाजिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित व्यापारियों ने शोक संवेदना प्रकट किया। बलुआ घाट पर परिजनों ने दाह संस्कार किया। इस मौके कांग्रेस प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,हरि जायसवाल, मंटू कोटेदार ,पवन वर्मा, राजू जायसवाल, राजू नागे, बबलू गुप्ता, प्रेमशंकर रस्तोगी,भवेश त्रिपाठी,महेंद्र गुप्ता, देवेंद्र चौहान,संजय सेठ,सलीम,दीपू जायवाल,सुनील सिंह,मुकेश नंदन,महेन्द्र लहरी,राजू जायसवाल,नंदन सोनी सहित अन्य ग्रामीण और व्यापारी मौजूद रहे।
समर कैंप के समापन पर बच्चों ने दिखाया प्रतिभा
समर कैंप के समापन पर बच्चों को सम्बोधित करते शिक्षक
सकलडीहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में समर कैंप जो 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक आयोजित किया गया । जिसका समापन प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार रत्नाकर द्वारा किया गया । समर कैंप में की गई गतिविधियों पर चर्चा की गई ।समर कैंप में की गई पाठ्य सहगामी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है।
शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षा और स्कूल के प्रति छात्रों का लगाव बढ़ता है । आज समर कैंप के अंतिम दिन कई गतिविधियां,योगा, म्यूजिक डांस, इनडोर गेम, कैरम, लूडो और पर्यावरण के प्रति जागरूकता सत्र, और अभिभावकों से फीड बैक भी लिया गया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम कि सराहना की बच्चों को पुरस्कार, तथा सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए हाईजिनिक नाश्ता भी वितरित किया गया। कैंप का संचालन अनुदेशक सतीश कुमार, सुरेश कुमार द्वारा किया गया।
