मंत्री अनिल राजभर मंदिर का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं के साथ जाते हुए
सकलडीहा। सकलडीहा में हाइवे निर्माण कार्य शुरू हुए तीन साल से अधिक समय होगया है। इसके बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से गृह निवास पर कस्बावासियों ने मिलकर समस्या से अवगत कराया। बताया कि निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था के लोग मनमानी कर रहे है। नवरात्र माह में लोग गंदा पानी से होकर मंदिर तक जाने के लिये मजबूर रहे।
कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा में मंदिर और गेट निर्माण आधा अूधरा पड़ा हुआ है। नाला निर्माण में मानक की अनदेखी किया जारहा है। आधा अधूरा सड़क निर्माण और खोदाई के कारण सड़क पर उड़ती धूल से दुकानदार परेशान है। बारिश होने पर कीचड़ युक्त मार्ग पर चलना पड़ता है। पुलिया निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। नाला निर्माण अधूरा होने के कारण कस्बा में बड़ी और छोटी वाहन व स्कूली वाहन भी नही जा रहे है। जिससे कस्बा के कारोबार प्रभावित होगया है। सड़क निर्माण धीमी गति से होने के कारण आने वाले त्योहार दिवाली और डाला छठ पर समस्या को लेकर व्यापारियों ने मंत्री केा अवगत कराया। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगया। आगामी 11 से तेरह अक्तूबर के बीच विभागीय अधिकारियों से वार्ता करके समस्या का शीघ्र समाधान कराये जाने का भरोशा दिया। इस मौके पर समाजसेवी कमलेश मौर्या, रवि श्रीवास्तव, रतेन्द्र राजभर,अरविंद राजभर,कमलेश यादव,सूरज सिंह,तौफिक अहमद,राहुल राय,गोपाल राय,टुनटुन राजभर, लल्लू खां,बाढ़ू शर्मा,मुन्ना बकाटू,मोलू राजभर सहित अन्य रहे।
