तहसील मार्ग पर चौड़ीकरण के नाम पर सड़क खोदकर छोड़ दिया गया
सकलडीहा।तहसील जाने वाली सकलडीहा रजवाहा से तहसील तक सड़क पांच मीटर चौड़ा होने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया गया है। इसके लिये बीते दिनों कार्य की स्वीकृति होगयी है। लेकिन सड़क चौड़ीकरण कार्य धीमी गति से होने के कारण आने जाने वाले राहगीर और वाहन स्वामियों को काफी समस्या होती है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। जबकि तहसील दिवस पर अधिकारी सुबह से लेकर दोपहर तक रहते है। निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है।
सकलडीहा रजवाहा से लेकर तहसील मुख्यालय तक सड़क पांच मीटर चौड़ा, पटरी और नाला का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से तय किया गया है। इसके लिये पूर्व में कार्ययोजना की संस्सुति होने के बाद भी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। जगह जगह सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है। चौड़ीकरण को लेकर भू स्वामी अपने से घर तोड़ रहे है। घर तोड़ने का मुआवजा तो दूर सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में तहसील मुख्यालय तक पटरी पर हुई इंटर लॉकिंग ईटों का कोई अता पता नहीं है। चौड़ीकरण के दौरान तहसील आवास की बाउंड्री भी तोड़कर छोड़ दिया गया है। जिससे तहसील कर्मीयों को वाहन से लेकर आवास में चोरी की संभावना से परेशान है। चौड़ीकरण के नाम पर सकलडीहा रजवाहा के तटबंध अधूरा पड़ा हुआ है। गांव के बबलू,अशोक जायसवाल,जवाहिर,सिंटू,ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों ने तहसील मार्ग का तेजी से निर्माण शुरू कराये जाने की मांग किया है।
