थाना धीना पुलिस टीम द्वारा एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
अंगेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 144 पाउच बरामद।
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर रविवार को 10 बजे रेलवे स्टेशन धीना के फूट ओवर ब्रिज के कोने में शराब ले जाते समय एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे सें अंग्रेजी शराब की कुल 144 पाउच बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 17500/- रूपये आंकी गयी है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की पहचान मिथिलेश कुमार उर्फ बन्टी पुत्र बीरेन्द्र राम निवासी ग्राम पंचायत करंज पोस्ट जिगना थाना दिनारा जनपद राहतास बिहार उम्र करीब 24 वर्ष के रुप मे हुई हैं ।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो से शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुं.अ.सं. 107/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष,उ0नि0 प्रेमनारायण यादव,का0 अनुराग सिंह मौजूद रहे।
