अधिवक्ताओं ने वाटर कूलर मरम्मत की उठायी मांग
सकलडीहा। तहसील में लम्बे समय से वाटर कूलर खराब पड़ा हुआ है। गर्मी के दिन में वादकारी सहित अधिवक्ताओं को काफी समस्या हो रही है। डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष कुबेरनाथ सिंह और महामंत्री आशुतोष मिश्रा तहसील प्रशासन से मरम्मत की मांग उठाया है। उधर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने शीध्र ही मरम्मत कराये जाने का आश्वासन दिया है।
