पाच हजार नगदी सहित हजारों की खाद्यान चोरी
सकलडीहा। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर घर की आलमारी से पांच हजार नगदी सहित कई बोरी चावल गेहूं की बोरी सहित कीमती कपड़ा सहित अन्य सामान लेकर चंपत होगये। रामनवमी पर घर पूजा के लिये पहुंचे परिजनों ने घर का दरवाजा और आलामारी टूटा देख हैरान होगये। परिजनों की ओर से कैलावर चौकी पर पहुंचकर घटना के बाबत लिखित तहरीर दर्ज कराया गया है।
पपौरा गांव के मनोज सिंह वाराणसी में परिवार सहित रहते है। रामनवमी पर पूजा करने के लिये सुबह घर पहुंचे हुए थे। घर का मुख्य गेट का ताला टूटा देख हैरान होगये। अंदर कमरे का भी ताला टूटा देख परेशान थे। चोरों ने आलमारी से पांच हजार नगदी सहित कीमती कपड़े सहित अन्य सामान ले गये। इसके अलावा चोरों ने सात बोरी चावल,गेहूं सहित अन्य खाद्यान के सामान उठाकर लेगये। घटना के बाद बेटी करूणा सिंह और बेटा घर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद कैलावर चौकी पहुंचकर चोरी की घटना की लिखित तहरीर दिया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गयी है।
