नोनार में बंद पड़ी साधन सहकारी समिति
सकलडीहा। क्षेत्र के नोनार गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर कई दिनों से बंद रहने से किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि सब्जी की खेती में उर्वरक डालना होता है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण खाद के लिए साधन सहकारी समिति से खाद खरीदना पड़ता है। लेकिन सचिव के मनमाने रवैये से किसानों में रोष है। इनलोगो ने जिलाधिकारी से नियमित समितियों को खोलने की मांग किया है।
किसान इस समय खेतो में नेनुआ,लौकी,करैला,भिंडी,बैगन सहित विभिन्न सब्जियों की बुआई किए हुए है। अच्छी पैदावार के लिए उर्वरक की आवश्यकता होती है। किसानों का मानना है कि उर्वरक से अच्छी पैदावार होती। आरोप लगाया कि साधन सहकारी समिति के सचिव साधन सहकारी समिति पर आते ही नही। ऐसे में लंबे समय से यहा ताला बंद है। उर्वरक के लिए किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। किसान शिवमूरत,ह्रदय,ननकू सहित अन्य किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। चेताया कि जल्द साधन सहकारी समिति नही खुली तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
