आधी पानी के कारण क्षतिग्रस्त बिद्युत पोल और गिरा पेड
सकलडीहा। बीते गुरुवार को तेज रफ्तार से आई आधी और पानी से किसानों का काफी नुकसान हुआ। वही कई क्षेत्रों में बिजली के पोल और तार टूटकर लटक जाने से लोगो को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। सुबह बिजलीं कर्मीयों के मरम्मत करने पर शुक्रवार दोपहर बाद बिजलीं शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।
सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से सकलडीहा सेकेंड,नोनार,कुछमन,चहनिया और कमालपुर फीडर संचालित है। गुरुवार को आई आधी और पानी मे सभी फीडरों की बिजलीं ध्वस्त हो गई। काफी मशक्कत के बाद बिजलीं कर्मियों ने चार फीडरों की लाइट मरम्मत कर ठीक किया। लेकिन कमालपुर फीडर की बिजली का कई जगह पोल गिर जाने और तार पर पेड़ गिर जाने से इस क्षेत्र की बिजलीं 20 घंटे से ठप रहा। रात में लोगो को मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ा। बिजली के अभाव में मोबाइल सहित इर्वटर भी बंद हो गया। सुबह पानी के अभाव में दिनचर्या प्रभावित हुई। इस संबंध में जेई रबिन्द्र राय का कहना है कि मरम्मत का कार्य चल रहा है।जल्द ही आपूर्ति शुरू की जाएगी।
