इलिया पुलिस ने 55 ब्ल्यू लाइम देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब/ गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के निर्देशन में उ0नि0 श्री प्रकाश यादव द्वारा अपने हमराही के साथ शिनवार को एक अभियुक्त द्वारा एक सफेद झोले में 55 अदद टेट्रा पैंक ब्ल्यू लाइम देशी शराब प्रति पैक 200 ml अवैध तरीके से बेचने हेतु बिहार राज्य ले जाया जा रहा था कि काली माता मंन्दिर तिराहा बहद ग्राम बरियारपुर से पकड लिया गया।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत मु0अ0सं0
मु0अ0सं0 25/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम
नाम पता अभियुक्त
शशिकान्त कुमार राम उर्फ सोनू पुत्र मोहन राम ग्राम डिग्घी थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय
घटनास्थल- काली माता मंन्दिर तिराहा बहद ग्राम बरियारपुर बफासला 08 कि0मी0 उत्तर 19.04.2025 समय 21.50 बजे।
विवरण माल
एक सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले में 55 अदद ब्ल्यू लाइम देशी शराब मात्रा प्रत्येक 200 ML
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 श्रीप्रकाश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
3.का0 रामसूरत चौहान थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
