इग्यारह हजार हाई टेंशन के चपेट में आने से राजगीर मिस्त्री की हालत गंभीर
सकलडीहा ।कोतवाली क्षेत्र के टिमिलपुर में रविवार को लगभग पांच बजे के समीप इग्यारह हजार विधुत तार के चपेट में आने से राजगीर मिस्त्री गिरकर घायल हो गया इलाज के दौरान जिला अस्पताल के लिए रेफर।जानकारी के अनुसार टिमिलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश चौहान के मकान के छत का सिलाप लगाने के लिए राजगीर मिस्त्री तैयारी कर ही रहे थे की अचानक सिलाप के लिए गाटर को लोहे की तार से बॉधते समय गलती से लोहे की तार इग्यारह हजार बोल्ट के समीप चला गया और हाई बोल्ट करेंट लगने से राजगीर मिस्त्री छत से नीचे गिरकर घायल हो गया
वही मकान मालिक सहित अन्य लोगो ने घायल राजगीर मिस्त्री को तत्काल 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया वही चिकित्सक बीके प्रसाद ने घायल का तत्काल इलाज करना शुरू कर दिया वही घायल राजगीर मिस्त्री कमालु राम 35 पुत्र मोहित उर्फ साधु राम बलारपुर निवासी की हालात गंभीर देख जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इनसेट
छत के सिलाप में साथ मे काम कर रहे लेवर जयप्रकाश चौहान 50 पुत्र गोबर्धन चौहान निवासी तेंदुईपुर भी झुलस गया जो सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के दौरान छोड़ दिया गया चिकित्सक के अनुसार जयप्रकाश खतरे से बाहर बताया गया।
