सकलडीहा राजवाहा पुलिया निर्माण के दौरान जलनिगम की पाइप क्षतिग्रस्त
भीषण गर्मी में एक सप्ताह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे दुकानदार
पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कस्बा के दुकानदार
सकलडीहा। कस्बा के सघन तिराहा के दुकानदारों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण के दौरान जलनिगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। भीषण गर्मी में बीते एक सप्ताह से से पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है। दुकानदारो और कस्बावासियों ने जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग किया है।
चन्दौली से सैदपुर वाया सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण कर नव निर्माण किया जा रहा है। सकलडीहा कस्बा में भी सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सघन तिराहा पर कार्यदाई संस्था की ओर से सकलडीहा राजवाहा की पुलिया तोड़कर नई पुलिया निर्माण किया जा रहा है। इसी दौरान वहा से गुजर रही जलनिगम की पाइप एक सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे सघन क्षेत्र के दुकानदारों और घरों के साथ ही इटवा गांव में पानी नही पहुच पा रहा है। लोगो का आरोप है कि सैकड़ो दुकानों सहित घरों में पानी का अभाव हो गया। कई बार शिकायत के बाद भी मरम्मत का कार्य नही हुआ। इससे नाराज दुकानदारो और कस्बावासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा जल्द मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल नही किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कृष्ण कांत मिटू ,गोलू पाण्डेय,महेंद्र राजभर, डॉ. मनोज,भानू राजभर, श्रवण सहित अन्य लोग रहे।
