चन्दौली जनपद में सभी विद्यायल को तत्काल प्रभाव से किया जाय लागू
विद्यालय समय परिवर्तन
चन्दौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सोमवार को बताया कि जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा प्रदत्त अनुमति दिनांक 21.04.2025 एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ के आदेश दिनांक 11 अप्रैल, 2025 के क्रम में जनपद चन्दौली के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में अवस्थित नर्सरी से कक्षा-8 तक संचालित समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 07:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक किया जाता है। उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

