फर्मासिस्ट के निधन पर डाक्टरों ने जताया शोक
सकलडीहा सीएचसी पर शोक संवेदना प्रकट करते डा.संजय यादव सहित अन्य
सकलडीहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट मनोज सेठ का बुधवार को शाम मथेला नहर के समीप हृदग गति रूक जाने से निधन होगया। घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में शोक व्याप्त है। गुरूवार को सीएचसी पर डा.संजय यादव के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया। इस मौके पर डॉक्टर संजय यादव, डॉक्टर बीके प्रसाद ,डॉक्टर संजीव जायसवाल ,डॉक्टर एलबी शर्मा, डॉ0 पूजा सिंह, छितिज सिंह , शिवेंद्र सिंह, रंधा सिंह, रजनीकांत राय,शाहिद आलम,उपेन्द्र सिंह,रमेश,प्रदीप कुमार,रामजी यादव,शेषनाथ यादव,सहित अन्य मौजूद रहे।
