शिक्षा से संस्कार और मिलता है आत्म सम्मान:डा.संत
एसएस पब्लिक स्कूल बलारपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे
सकलडीहा। ब्लॉक मुख्यालय के समीप बलारपुर स्थित नवोदित एसएस पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम) में चौथा वार्षिकोत्सव और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मंत्र मुग्ध कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि अवधेश सिंह ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा और डा.संत त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। कहा कि शिक्षा से ही सम्मान और संस्कार प्राप्त होते है। इस मौके पर प्रेमनारायण पंकिल,प्रबंधक उजियार यादव,अमित सिंह,सिंहासन राय,प्रिय पटेल,श्रेया सेठ,सर्वजीत सिंह प्रधानाचार्य हेमंत सिंह आदि मौजूद रहे।
