स्टेशन प्लेटफॉर्म न01पर अचेत अवस्था में मिला अधेड़सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एक अचेत अवस्था में व्यक्ति काफी समय से पड़ा हुवा था जहां स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने देख की एक अचेत अवस्था मे पड़ा व्यक्ति की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया वही मौके पर पहुच कर स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दिया वही तत्काल 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक डॉक्टर बीके प्रसाद ने देखते ही अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। साथ ही बताया इस अज्ञात अधेड़ द्वारा किसी जहरीली पदार्थ का सेवन किया हुवा लगता है।मृतक सफेद व गुलाबी चेक सर्ट व कत्थई पेंट पहना हुआ था।वही पुलिस की सूचना पर जीआरपी दिलदारनगर सकलडीहा सीएचसी पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


