मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार कोतवाली गेट बैठे धरना पर
नईबाजार में खुलेआम चौकी और चौकी के बाहर स्कार्पियों सवार दबंगों ने किया मारपीट
घटना के चौबीस घंटा बाद मुकदमा दर्ज नही होने पर सीओ से लगायी गुहार
कोतवाली गेट पर मारपीट मे घायल युवक मुकदमा दर्ज नहीं होने पर परिजनों के साथ धरना पर बैठकर विरोध जताते हुए
सकलडीहा। नईबाजार कस्बा में बुधवार को स्कार्पियों सवार दबंगों ने सरेआम बाइक सवार युवक को पुलिस चौकी और चौकी के बाहर कस्बा में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के 24 घंटा तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। जिससे धुब्ध गंभीर रूप से घायल पीड़ित युवक के साथ परिवार के लोग कोतवाली गेट पर धरना पर बैठ गये। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराने और पीड़ित का मेडिकल कराने पर परिजन माने। इस दौरान गांव के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गया था।
दिघवट गांव निवासी सुनील राजभर का पुत्र रवि राजभर अपने बहन गुड़िया को लेकर हरिचरना पौनी शादी में बाइक से जा रहा था। नईबाजार कस्बा में चम्पा मेडिकल के सामने स्कार्पियों सवार युवकों ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। दूसरी बार धक्का मारने पर बाइक सवार युवक के पूछने पर स्कार्पियों सवार मनबढ़ युवकों ने गाड़ी से उतरकर मारने-पीटने लगे। साथ में बहन के बीच बचाव करने पर मनबढ़ युवकों ने महिला से भी दुर्व्यवहार किया। युवक जान बचाने के लिए भागकर पुलिस चौकी पर पहुंचा। जहां दबंगों ने चौकी में घुसकर युवक को मारा पीटा। आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक की सोने की चैन भी छिन लिया। सरेराह पिटाई की घटना से बाजार में दहशत फैल गई। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है। वही घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। इससे नाराज परिजन और पीड़ित थाने के गेट पर लेटकर विरोध जताने लगे। जबकि सीओ रघुराज के यहा भी पीड़ित पक्ष गया था। सीओ ने प्रभारी थानाध्यक्ष को तत्काल मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।उसके बाद भी नईबाजार चौकी प्रभारी मुकदमा दर्ज कराये जाने को लेकर टालमटोल करने पर पीड़ित युवक सहित परिजन थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए है। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने व पीड़ित का मेडिकल के लेकर जाने पर मामला शांत हुआ। इस बाबत प्रभारी कोतवाल वरूणेन्द्र कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
इनसेट में…….
24 घंटा से दर्द से कराहता रहा पीड़ित
स्कार्पियों सवार दबंगों ने बाइक सवार युवक को इतना पीटा कि वह खड़ा भी नही हो सकता था। इसके बाद भी पुलिस मुकदमा लिखना तो दूर इलाज के लिये हास्पीटल भी नहीं भेजा। सोने की चैन छीनने की बात को सिरे से इंकार करते हुए मुकदमा लिखने में टालमटोल किया जा रहा था। जिससे पीड़ित युवक की हालत बिगड़ने पर पीड़ित परिवार थाने गेट पर धरना देने लगे। इसके बाद पुलिस मेडिकल के लिये सीएचसी ले गयी।

