सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई उपभोक्ताओं की पेयजल कनेक्शन पाइप टूटी
भीषण गर्मी मे पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ जताया नाराजगी
तेन्दुईपुर गांव में पेयजल कनेक्शन टूटने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ता
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा में फोरलेन सड़क निर्माण के लिये जेसीबी से खोदाई की जा रही है। जिसके कारण कस्बा में मंत्री आवास से लेकर तेन्दुईपुर गांव के कई उपभोक्ताओं का पेयजल कनेक्शन टूट गया। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों ने देर शाम तक मरम्मत कराये जाने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था की ओर से मनमानी ढ़ग से कार्य किये जाने को लेकर विरोध जताया।
चन्दौली से सैदपुर वाया सकलडीहा सड़क चौड़ीकरण निर्माण के दौरान कई बार जल निगम की पाइप और कनेक्शन टूटने से उपभोक्ता परेशान है। हर बार नही टूटने का भरोशा दिया जाता है। इसके बाद भी मनमानी खोदाई के कारण उपभोक्ताओं की पेयजल कनेक्शन टूट जाता है। बीते तीन दिन पूर्व फोरलेन के लिये जेसीबी से खोदाई के दौरान मंत्री आवास के समीप कई उपभोक्ताओं की पेयजल कनेक्शन टूट जाने से भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से परेशान है। पानी पीने के लिये लोगों को सड़क से ढेाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी कोरमपूर्ति किये जाने पर व्यापारियों ने व्यापार मंडल महामंत्री श्याम बहादूर उर्फ डब्लू के नेतृत्व में कार्यदायी संस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियो ने शीध्र पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही से आये दिन पानी की एक एक बूंद के लिये घर की महिलाये और बच्चे परेशान है। यही नही पेयजल के साथ मोबाइल केबिल भी कट जाने से काफी समस्या हो रहा है। इस बाबत कार्यदायी संस्था के डिप्टी ब्लॉक मैनेजन सुधीर चौहान ने बताया कि देर शाम तक ठेकेदार के माध्यम से टूटी हुई पाइप ठीक करा दिया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में व्यापार मंडल महामंत्री श्यामबहादूर भारती,सुजीत,लल्लू खाँ, बबलू, ऋषभ,आलोक सहित अन्य व्यापारी और कस्बावासी रहे।
