आए दिन राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल,जिम्मेदार अनजान
दरियापुर घरचित मार्ग पर बनी रतनपुरा-चतुर्भुजपुर मार्ग जर्जर
सकलडीहा। क्षेत्र के दरियापार-घरचित माइनर की पटरी पर बनी सड़क रतनपुरा से चतुर्भुजपुर तक जर्जर हो चुकी है।आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए है। ग्रामीणो का कहना है कि बरसात के दिनों और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। इनलोगो सड़क मरम्मत की मांग उठाई है।
दरियापुर-घरचित माइनर की पटरी पर बथावर से चतुर्भुजपुर वाया घरचित होते हुए पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क पर दर्जनो गांवो के लोगो सहित बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके साथ ही यह सड़क चन्दौली से सैदपुर मार्ग को भी जोड़ती है। लेकिन विडम्बना यह है कि यह सड़क चन्दौली सैदपुर मार्ग से चतुर्भुजपुर तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गिट्टिया उखड़कर किनारे लग चुकी है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते है। बच्चा सिंह,घनश्याम सिंह,पनारू सिंह,मिंटू सिंह का कहना है कि जब से सड़क बनी है एक बार भी मरम्मत का कार्य नही हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। गढ्ढो में पानी भर जाने से गहराई का पता नही चलता है।और लोग फिसलकर गिरते है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओ मरीजों और बच्चो को होती है। लोगों ने चेताया कि जल्द सड़क की मरम्मत नही हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
