सकलडीहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर बीते दो सप्ताह पूर्व एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) का साक्षात्कार हुआ था। लेकिन 15 दिन बाद भी परिणाम घोषित नहीं होने पर अभ्यर्भी परेशान है। वही डायट प्रशासन ने बताया कि बीएसए आफिस की ओर से शीध्र ही परिणाम घोषित किया जायेगा।
एआरपी में चयन के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन किया था। इस क्रम में डायट पर इसकी परीक्षा की बीते 25 मार्च की तिथि घोषित की गई। जो किन्ही वजहों से टाल दी गई। बाद में वह परीक्षा 11 अप्रैल को ली गई। माइक्रो टीचिंग 15 अप्रैल व साक्षात्कार 22 अप्रैल को लिया गया। एआरपी परामर्श प्रक्रिया में विचाराधीन समस्याओं पर सलाह देने के लिए प्रशिक्षित होते हैं। प्रत्येक ब्लॉक में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के 5 एआरपी का चयन किया जाएगा। जो माह में 30 विद्यालयों का शैक्षणिक अनुश्रवण करेंगे। लेकिन साक्षात्कार के 15 दिन बाद भी परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में मायूसी है। इस बाबत डायट प्राचार्य विकायल भारती ने बताया कि परिणाम घोषित करने के लिये बीएसए आफिस भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों का हस्ताक्षर होने के बाद बीएसए की ओर से परिणाम घोषित किया जायेगा।
