प्रयागराज बसंत पंचमी पर आज श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कम है।
बसंत पंचमी महत्वपूर्ण अमृत स्नान यानि शाही स्नान का प्रमुख पर्व होता है।
मेला प्रशासन ने आज के लिए जोनल व्यवस्था ऐसी लागू की श्रद्धालु संगम तट तक पहुंचना बेहद मुश्किल बना दिया।
आज स्नानार्थियों की संख्या काफी घट गई। लेकिन अखाड़ों का शाही स्नान का क्रेज आज भी कायम रहा। उसे देखने के लिए श्रद्धालु जमे थे।
