बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर दो युवक घायल,इलाज के दौरान जिलाअस्पताल रेफर
सकलडीहा। विकासखंड के नई बाजार तुलसी आश्रम के समीप दो बाइक सवार बाइक नियंत्रित हो जाने से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए मौके पर जुटी भीड़ ने घटना को देख इसकी खबर नई बाजार पुलिस चौकी को दिया साथ ही 108 एंबुलेंस को सूचित किया वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोनों घायलों को भर्ती कराया वहीं चिकित्सक डॉ0 बीके प्रसाद के प्राथमिक इलाज के दौरान दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जानकारी के अनुसार घायल संतोष राय 30 वर्ष पुत्र मेवा राय नई नईबाजार के महारानी गांव निवासी अपने नजदीकी रिश्तेदार निरहू कुमार 26 वर्ष पुत्र शिवमुनि करहिया गांव निवासी थाना गाजीपुर को लेने के लिए तुलसी आश्रम गया हुआ था वही दोनों वहां से अपने घर जाते समय बाइक असन्तुलित हो जाने के बाद दोनों गिर कर घायल हो गए।
