सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान टिमिलपुर शिव मंदिर के पास क्षतिग्रस्त हुई पाइप
सकलडीहा कस्बा सहित आधा दर्जन गांवों के हजारों उपभोक्ता पेयजल के लिये परेशान
टिमिलपुर शिव मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त पाइप के कारण गड्ढे में तब्दील सड़क
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण के दौरान एक बार फिर टिमिलपुर शिव मंदिर के समीप जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगया है। जिसके कारण कस्बा सहित आधा दर्जन गांव के हजारों उपभोक्ता शुद्ध पेयजल के लिये बूंद बूंद के लिये तरह रहे है। शिकायत के बाद भी कार्यदायी संस्था के अधिकारी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर व्यापारियों सहित ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। समस्या का शीध्र समाधान नहीं होने पर व्यापारियों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
टिमिलपुर स्थित जल निगम की एक मात्र तीन लाख लीटर की पानी टंकी से सकलडीहा कस्बा,टिमिलपुर, नागेपुर, टिमिलपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर, ईटवा,बलारपुर,ताजपुर, दुर्गापुर आद गांव के हजारों उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल आपूर्ति होती है। बीते एक सप्ताह पूर्व टिमिलपुर शिव मंदिर के समीप जेसीबी से गेट तोड़ने और नाला खुदाई के दौरान जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होगया है। जिसके कारण कस्बा में सहित अन्य गांवों में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। कस्बा के नरेन्द्र जायसवाल,अनूप जायसवाल,संजय, संतोष,सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाई के कारण आये दिन पाइप क्षतिग्रस्त होने से पेयजल के लिये कस्बावासी परेशान रहते है। बीते पांच छह दिनों से क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं होने से दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है। क्षतिग्रस्त पाइप से पानी हजारो लीटर प्रतिदिन सुबह शाम शिव सरोवर में बह रहा है। जिसके कारण सरोवर का सुंदरीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत शीध्र नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। उधर एसडीओ सीताराम ने बताया कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ओमप्रकाश को बताया गया है। शाम तक पेयजल आपूर्ति कराने का प्रयास किया जायेगा।
इनसेट में……
ब्लॉक रोड पर कनेक्शन नहीं जोड़ने से एक साल से आपूर्ति बाधित
जल जीवन मिशन के तहत ब्लॉक रोड पर पूर्व की पाइप लाइन होने के बाद भी श्रीपत ब्रम्हबाबा गेट से कनेक्शन नहीं जोड़ने के कारण ब्लॉक रोड के उपभोक्ता बीते एक साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों ने जल निगम की द्वितीय ट्यूववेल की बोरिंग की कनेक्शन कराये जाने की मांग उठाया है।
