तहसील मार्ग पर लटकती बिजली पोल को ठीक कराते हुए कर्मचारी
सकलडीहा। तहसील मार्ग पर बिजली पोल पर चढकर मरम्मत करते समय अचाकन बिजली की लोहे की पोल लटक गया। बिजली कर्मचारी खेत में कूदकर जहां अपनी जान बचाया। वही हाईटेंशन की तार आसपास के मकानों में सट जाने से खलबली मच गया। संजोग ठीक रहा कि बिजली आपूर्ति बंदकरके कर्मचारी काम कर रहा था।
तहसील मार्ग पर बिजली की लोहे की पोल नाले के समीप लगा हुआ था। जो नीचे से जर्जर था। शिकायत पर बिजली कर्मचारी पोल पर चढ़कर मरम्मत के लिये बिजली आपूर्ति बंद कराकर गया था। बिजली पोल पर चढ़ते समय अचानक बिजली पोल लटक गया। आनन फानन में कर्मचारी खेत में कुदकर जान बचायी। इस दौरान बिजली की तार आसपास के कई मकानों में सट गया था। करीब एक से दो घंटा बिजली पोल की मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू कराया गया। इस बाबत अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि बिजली पोल की मरम्मत कराकर आपूर्ति शुरू करा दिया गया है।
