सकलडीहा।पीजी कालेज में परीक्षा नियंत्रक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निर्देश पर महाकुम्भ स्नान को लेकर उमड़ती भीड़ को देखते हुए सभी परीक्षाओं को 15 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया।ऐसे में इस परीक्षा का समय अब बाद में घोषित किया जाएगा।कालेज के प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में उमड़ती भीड़ को लेकर सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक महात्मा गांधी काशी बिद्यापीठ ने यह फैसला लिया है।परीक्षा की अगली तिथि आगे घोषित की जाएगी।वही उन्होंने बताया कि इस दौरान बिद्यालय खुला रहेगा।उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों की परीक्षा होनी थी।लेकिन कुम्भ की वजह से परीक्षा टालने का फैसला लिया गया है।इस मौके पर प्रो.प्रमोद कुमार सिंह,प्रो.शमीम राइन,प्रो.दयानिधि सिंह यादव,अजय कुमार यादव रहे।
