कस्बा के प्राचीन महेश्वर नाथ मंदिर मार्ग पर लगा मिट्टी का मलबा जलभराव आने जाने वाले भक्तों को झेलनी पड़ रही परेशानी
सकलडीहा। सावन माह के पहले सोमवार को अलसुबह से ही मंदिरों पर ब्रती महिला और शिव भक्तों का सुबह शाम दर्शन पूजन के लिये भीड़ जुटने लगा है। लेकिन महेश्वनाथ मंदिर मार्ग पर नाला का निर्माण हो जाने से महिला और भक्तों को महेश्वर मंदिर आने जाने वाले मार्ग पर मिट्टी का मलबा व जलभराव की समस्या हो रही है। शिकायत पर कार्यदायी संस्था के लोग मिट्टी का मलबा डालकर कोरमपूर्ति कर लिया है।परंतु बारिश होते ही मिट्टी का गिला मलबा ओर फिसलन से प्रति दिन शिव भक्त फिसलकर गिर जा रहे है।वही कस्बावासियों ने सावन माह को देखते हुए कस्बा के प्राचीन शिव महेश्वर मंदिर मार्ग उचित रोड निर्माण की मांग किया है।
सावन माह को देखते हुए शासन की ओर से मंदिर मार्ग पर कावरियों और शिवभक्तों के लिये सुलभ और साफ सुथरा मार्ग रखने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कस्बा के टिमिलपुर स्थित प्राचीन महेश्वरनाथ मंदिर पर कावड़ियों का जत्था मंदिर पर जलाभिषेक के लिये आते है। इसके अलावा व्रती महिलायें और शिवभक्तों का रेला लगता है। मंदिर मार्ग पर नाला निर्माण हो जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर जाने के लिये मिट्टी का मलबा गिराकर अस्थायी रूप से रोड बनाये जाने महिलायें स्लीप खाकर गिरजा रही है। जिसे लेकर भक्तों में आक्रोश है।

