सकलडीहा।पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने गांव और कस्बा में चलने वाले लॉनों की जांच पड़ताल किया। इस दौरान लॉन संचालकों को बगैर जिला प्रशासन की अनुमति लॉन का संचालन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दिया है। इस दौरान कस्बा प्रभारी देवमणि चौबे और बंटी सिंह ने कस्बा सहित आसपास गांव में संचालित लॉनों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला प्रशासन की ओर से लॉनों में कमरों की स्थिती, फायर बिग्रेड, सीसी कैमरा सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम और रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से जानकारी लेने का निर्देश जारी हुआ है। इस क्रम में कस्बा प्रभारी देवमणि चौबे पुलिस फोर्स के साथ सकलडीहा,भोजापुर,नागेपुर,डेढ़ावल, नईबाजार और स्टेशन के समीप छोटा बड़ा सभी लॉनों की जांच किया। लॉन संचालकों को जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि हर हाल में लॉनों में कैमरा का संचालन चलना चाहिये। इसके अलावा कमरों के बारे में जानकारी लिया। किसी प्रकार की लॉनों में अवैध रूप से कमरों का संचालन या रेस्टूरेंट के संचालन नहीं होने का सख्त हिदायत दिया। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि लॉनो के संचालन को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है। बगैर पंजीयन लॉनों का संचालन होने पर कार्रवाई किया जायेगा। इस मौके पर कस्बा प्रभारी देवमणि चौबे, बंटी सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
