डायट चंदौली की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
डायट पर बीएसए सचिन कुमार के नेतृत्व में समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रवक्ता
सकलडीहा। निपुण भारत मिशन और शैक्षिक गतिविधियों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर व जिला समन्वयक की जुलाई माह की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में गुरूवार की देर शाम तक हुई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा समस्त एआरपी को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने कहा समस्त एआरपी से पोर्टल खोलकर आंकड़ों का अवश्य विश्लेषण करें। प्रभारी डॉ० जितेन्द्र सिंह ने समस्त एजेंडा बिंदुओं एवं विगत माह की प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा के साथ प्रारंभ हुई। केपीआई लक्ष्य एवं निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में विकास खंडवार शैक्षिक स्थिति, सपोर्टिव सुपरविजन, कक्षा कक्ष में समय सारिणी के प्रयोग, संदर्शिका, इंग्लिश ग्रामर बुक प्रयोग, शत प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग की स्थिति, शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन, विद्यालयों में अकादमिक गतिविधि, यूट्यूब पर साझा वीडियो की स्थिति, बीआरसी पर प्रशिक्षण गतिविधि आयोजन और नवाचारी कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसके पूर्व समस्त विकासखंड के नोडल एआरपी द्वारा विकासखंडवार उपलब्धियों का ब्यौरा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सम्मुख रखा गया। जिस पर सत्रवार व्यापक समीक्षा की गयी। अवधेश राय, खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा द्वारा निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समस्त अकादमिक टीम से निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। डॉ० बैजनाथ पांडेय द्वारा एनबीएमसी पोर्टल आधारित एजेंडा वार गहन समीक्षा की गई। बैठक के अंत में डॉ रोशन कुमार सिंह ने समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ० रोशन कुमार सिंह, डॉ बैजनाथ पांडेय, देवेन्द्र उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव, अवधेश नारायण सिंह, रामटहल सहित समस्त एआरपी, एसआरजी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
