रेलवे स्टेशन पर जांच पड़ताल करते हुए कोतवाली पुलिस
सकलडीहा । तुलसी आश्रम स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की देर रात 52 वर्षीय प्रिंटर मजदूर की मौत होगयी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वही घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
धीना थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी 52 वर्षीय प्रेमनारायण शर्मा मुम्बई में रहकर कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम करता था। रविवार की देर रात अपने रिश्तेदारी में मिलने के लिये मुगलसराय जा रहे थे। इसके लिये तुलसी आश्रम स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत होगयी। घटना के बाद स्टेशन पर खलबली मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुंच गये। पिता की हाल देख पुत्र लवकुश और मनीष पत्नी प्रभावती देवी का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत होगयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।
