कुचमन रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से परेशान वाहन स्वामी
सकलडीहा। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे गेट में सोमवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्का मारने से रेलवे गेट क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रक रेलवे लाइन में फंस गई । जिससे गेट पर अफरा तफरी माहौल बन गया। हालांकि रेल कर्मियों की सक्रियता से अस्थाई गेट के सहारे आवागमन शुरू कराया। इस दौरान काफी देर तक राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर स्थित पटना रेलवे लाइन पर कुछमन रेलवे गेट सोमवार को बंद करते समय करीब 8 बजे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया। वही ट्रक रेलवे पटरी पर फंस गई। इसकी जानकारी होते ही रेलकर्मियों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को रोककर आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। हालांकि रेल कर्मियों ने ट्रक को किसी प्रकार बाहर निकलवाकर अस्थाई गेट के सहारे आवागमन शुरू कराया। इस दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर काफी देर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस दौरान कई ट्रेनों का आवागमन सर्तकता से कराया गया। कुछमन गेट बंद करते समय ट्रक चालक के जल्दबाजी की वजह से गेट में धक्का लग गया । जिससे गेट क्षतिग्रस्त हो गया।

