सकलडीहा ।इंटर कालेज पर हर घर तिरंगा का कार्यक्रम के तहत एन सी सी कैडेट छात्र छात्राओं को तिरंगा वितरित किया गया ।साथ ही शपथ का कार्यक्रम कराया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी ने कहा की तिरंगा हमारी शान है तिरंगा हमारी पहचान है तिरंगा ही हमारी जान है इसकी रक्षा हम सब मिलकर करेंगे। क्योंकि शरहद पर हमारे जाबाज सैनिक डट कर दुश्मनों से मुकाबला कर सुरक्षित रखते है तभी हम अब सुकून से भारत में रहते है।इस अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ0 प्रमोद पांडेय कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा,संतोष सिंह,धर्मेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,अभिनन्दन,उमेश यादव,संजीव यादव,अनिल सेठ,संजय मिश्र, मिथिलेश त्रिपाठी त्रिभुवन सिंह, वंशराज ,गिरीश सहित अन्य शिक्षक छात्र उपस्थित रहे।
