व्यापारियों ने जाम की समस्या को लेकर कोतवाली पुलिस से निजात दिलाने की उठायी मांग
सकलडीहा कस्बा करवा चौथ पर जाम की समस्या से परेशान महिलायें
सकलडीहा। करवा चौथ को लेकर सकलडीहा कस्बा में सुबह से लेकर शाम तक खरीदारी के लिये महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ा था। इस दौरान मार्ग सकरा होने के साथ ही मनमानी तरह तिराहे से लेक भीतरी बाजार तक ठेला,खुमचा जगह जगह सब्जी के ठेले लग जाने कारण कस्बा में जाम की समस्या से महिलाये परेशान रही। ग्रामीणों ने कस्बा में आये दिन जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दोपहर बाद बड़ी वाहनों पर रोक लगाये जाने की मांग उठाया है।
कस्बा मे धार्मिक त्योहारों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। एक ओर जहां कस्बा की जर्जर सड़क से राहगीर परेशान है। वही दूसरी ओर पटरी पर दुकान लगने के कारण मार्ग सकरा होगयी है। जिससे आये दिन जाम की समस्या होती है। इसके बाद भी स्थानीय कोतवाली पुलिस अनजान बने हुए है। व्यापारियों ने कस्बा में दोपहर बाद बड़ी वाहनों का रूट बदलने और जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि हर धार्मिक पर्व पर कोतवाली पुलिस की ओर से यातायात के संबध में कोई ठोस पहल नहीं किये जाने के कारण आये दिन जाम में स्कूली वाहन से लेकर छोटी बड़ी वाहन फसे रहते है। जिससे काफी समस्या होती है। महिलाओं को खरीदारी के दौरान आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
