सकलडीहा। कस्बा के समीप बृजनंदनी कॉन्वेट स्कूल में शनिवार को धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता एवं मिट्टी से मूर्ति बनाने व देवी देवताओं के रूपो में रंगमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कई तरह के कला पर आधारित रंगोलीया भी बनाई। रंगोली की कला में मुख्य रूप से चंद्रयान, किसान अब किसान नहीं एक अन्नदाता, छठ सिर्फ पर्व या छठ महापर्व, चंद्रयान की सफलता भारत की विजय गाथा, राम सीता स्वयंवर, प्रदूषण हटाओ ,पृथ्वी बचाओ, ग्लोबल वार्मिंग आदि विषयों पर बच्चों ने रंगोली बनाई ।इसके पूर्व प्रातः विद्यालय की प्रार्थना सभा में छोटे बच्चों ने झांकी निकालकर राम के वन से लौटने और भगवान राम के राज्यभिषेक का सफल मंचन कर राम दरबार लगाया और सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।अपराह्न में रंगोली प्रतियोगिता, मिट्टी से मूर्ति बनाओ प्रतियोगिता एवं दिया सजावट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।मिट्टी से मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ ही विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई जो बरबस ही मन मोह लेती थी।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से तनिष्का सिंह, गायत्री यादव, अंकिता राय, निहारिका सिंह, अर्पिता पाण्डेय, परिधि सिंह, आस्था यादव, अमृता, खुशबू मौर्य, अवीसी सिंह, दिव्या गुप्ता, दिया वर्मा, निधात्री पाठक, यशवर्धन सिंह, अमन यादव, कार्तिक सिंह, रितेश, वैभव आदि ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों में मुख्य रूप से अविनाश मिश्रा, विनोद यादव, सदा रूखशा, रूबी सिंह, ममता शर्मा रवि यादव आदि उपस्थित रहे।इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरि ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय समय पर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे बच्चों के मन मस्तिष्क में सामाजिक और भारतीय परंपराओं का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0आशुतोष त्रिपाठी ने किया ।






