बीज वितरण की जानकारी देते हुए प्रभारी सकलडीहा राजकीय बीज गोदाम पर
सकलडीहा। राजकीय बीज गोदाम पर सोमवार से विभिन्न प्रजाति की बीज का वितरण शुरू कराया जायेगा। यह बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा। जिससे बाजार मूल्य से काफी कम रेट पर प्राप्त होगा । लेकिन यह उन्ही किसानों को मिलेगा जिनका किसान पंजीयन हुआ है। राजकीय बीज गोदाम सकलडीहा में 16 कुंतल चना,11 कुंतल मसूर,5.20 कुंतल मटर 1.20 कुंतल सरसों पहुंच चुका है। गोदाम प्रभारी गौतम मौर्य ने बताया कि किसानों को 50प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा।अनुदान की तत्काल कटौती भी होगी। जो बाजार मूल्य से काफी कम रेट पर मिलेगा। यह बीजो की प्रजाति काफी उन्नत किस्म की है।और इसकी पैदावार काफी अच्छी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 200 कुंतल जिप्सप भी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग गोदाम पर पहुंचकर बीज सहित अन्य सुविधा का लाभ ले सकते है।
