अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
सकलडीहा कोतवाल व अन्य सहयोगियों के मदद से पुलिस ने उपचार के लिए कराया भर्ती
घायल को सीएचसी ले जाते सकलडीहा कोतवाल आशीष श्रीवास्तव
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के डेढावल गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को कोतवाली पुलिस ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया जहां से युवक को प्राथमिक इलाज के दौरान रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि भोजापुर गांव के सर्वेश सिंह (33) पुत्र प्रदीप सिंह सकलडीहा धानापुर मुख्य मार्ग से जा रहे थे तभी डेढावल गांव के समीप मुख्यमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से गिर कर घायल हो गए ।टक्कर होने से युवक मुख्यमार्ग पर ही गिर पड़े और सिर ,पैर में गंभीर चोट लगी।उधर सकलडीहा कोतवाली पुलिस गश्त से लौट रही थी कि देखा सड़क पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा है वही कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने भीड़ हटाते हुए मौके पर पहुच कर देखा की कोई युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा है वही बिना किसी से बात चीत कहे पूछे घायल को युवक को तत्काल अपनी कोतवाली वाहन में अपने सहयोगियों के मदद से गाड़ी से लाद कर सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया व भर्ती कराया व घायल युवक के मोबाईल फ़ोन से परिजनों को इस घटना का सूचना दिया।सूचना की खबर पा कर मौके पर पहुँचे परिजन।ग्रामीणों ने सकलडीहा कोतवाल आशीष श्रीवास्तव व कोतवाली पुलिस की खूब सराहना करते रहे।इस दौरान चिकित्सक डॉ. बीके प्रसाद ने इलाज के दौरान घायल युवक की हालत गंभीर देख जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहीं दूसरी घटना सकलडीहा के टिमिलपुर स्थित बनवासी बस्ती के समीप हुई।एक अज्ञात बाइक सवार ने शांति देवी (55) वर्ष को टक्कर मार फरार हो गया।शांति देवी को भी सिर में गंभीर चोटे लगी हैं।और उनका भी इलाज सीएससी पर किया गया।कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों लोगों का इलाज सीएचसी पर इलाज कराया गया है।जहा से युवक सर्वेश सिंह की गंभीर हालत देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।



